2 मामले एक देवभूमि उत्तराखंड से और दूसरा झारखंड से ।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधमसिंग नगर जिले के कनौरा गांव में एक हिंदू बच्ची को शव खेत में नग्न अवस्था में मिला , गले पर काटने का निशान था, दुष्कर्म और हत्या को आशंका जताई जा रही है। हत्या का आरोप ठेकेदार नूर हसन पर लगाया गया था जिसे उसने कुबूल किया। महिला कट्टरपंथी नूर हसन के पास काम करती थी (ये है गलती जिसका भग्तान जीवन गंवाकर करना पड़ा)
छत्तीसगढ़ (chhatisgadh) के रायगढ़ से भी लव जेहाद और हत्या का मामला सामने आया। विवाहीत दानिश ने हिंदू जनजातीय लड़की से पहचान छुपाकर संबंध बनाए दोनों "लिव इन रिलेशनशिप" में रहे। जडको गर्भवती हुई तो दानिश ने उसे गर्भपात की दवाई दी जिससे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया और अंततः हिंदू लड़की की मृत्यु हो गई।
लड़की का अंतिम वीडियो भी सामने आया जिसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए, उसने ये भी कहा की हमारा पहले भी एक बेबी हुआ था जिसे दानिश ने कहीं गायब कर दिया। (अब यहां तो बड़ी गलती की अनजान व्यक्ति से दोस्ती संबंध "लीव इन रिलेशनशिप" ना जाने कब सुधरेगी हिंदू लड़कियां)