घरवापसी मामले में दैनिक भास्कर (Dainik Bhashkar) ने फैलाया झूठ ? "GROUND REPORT"
नरसिंहपुर जिले (MP) में मुस्लिम युवक फ़ाज़िल अपनी घर वापसी कर अपनी इच्छा से हिंदू बनता है और सोनाली से शादी करता है, लेकिन मामले के कुछ दिन बाद दैनिक भास्कर न्यूज प्लेटफार्म इस ख़बर को झूठे तरीके से पेश करता है और बताता है की मुश्लिम युवक पर दबाव डालकर उसका धर्म परिवर्तन किया गए , इतना ही नहीं दैनिक भास्कर ने ये भी फैलाया की सोनाली के माता पिता ने सोनाली का पिंडदान कर दिया
लेकिन दैनिक भाष्कर के इस झूंठ का आयुध ने खुलासा किया....
पूरी रिपोर्ट विस्तार से वीडियो माध्यम से देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇
आपको बता दें की फाजिल के पिता कुछ वर्षों पहले हिन्दू थे लेकिन मुश्ली महिला से निकाह करने के लिए मुश्लिम बने थे , और फाजिल का शुरू से ही हिन्दू धर्म से विशेष जुड़ाव रहा और अब फाजिल ने घर वापसी की और हिन्दू लड़की सोनाली से शादी भी की अब फाजिल का नाम अमन राय है...

