Satna MP : बड़ी भयानक स्थिति में है देश, मध्य प्रदेश, सतना - उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात महाकौशल एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता से बड़ा ट्रेन हादसा टला. लोको पायलट ने ट्रैक में गड़बड़ी की सूचना रेलवे कंट्रोल को दी। 👇 वीडियो घटनास्थल का बताया जा रहा है
अत्यंत चिंताजनक बात है के रेलवे ट्रेक्स के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। मध्यप्रदेश के सतना जिले में लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से तो टल गए, लोको पायलट में रेलवे ट्रैक में छेड़छाड़ की साजिश का खुलासा भी किया और जांच टीम पाया की ट्रैक के 37 कॉंक्रीट स्लीपर अनलॉक किए गए जिसके बाद रेलवे एक्ट 1980 की धारा 150 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।
लेकिन ऐसे हादसे या इस प्रकार की साजिश है आगे नहीं होगी ये कौन कह सकता है? इन साजिशों के पीछे या तो विपक्ष हो सकता है या दुनिया के अंत को प्रतिक्षा करते कट्टरपंथी जेहादी । सरकार और प्रशासन के साथ-साथ देश की जनता को भी सतर्क रहना होगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुशार मुंबई हावड़ा रेल मार्ग पर पश्चिम मध्य रेल के सतना उचेहरा रेलवे स्टेशन के बीच रविवार रात महाकौशल एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता से एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गए लोको पायलट ने ट्रैक म गड़बड़ी की सूचना जबलपुर में रेलवे कंट्रोल को दी इस अलर्ट पर ऑपरेटिंग विभाग के अफसरों के साथ मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने पाया कि ट्रेन जब पिपरी कला से कुंदरी के बीच डाउन ट्रैक से गुजरी उस समय 37 कंक्रीट स्लीपर निकाले गए थे। जांच टीम ने मौके पर 150 से ज्यादा चाबियां बराबर की। रेल सूत्रों के अनुशारप्राथमिक जांच से पता चला कि बदमाशों ने स्लीपर को लॉक करने के लिए लगाई गई चाबियां निकाल दी घटनास्थल पर दो साईकल, हथोड़ा और रेंज भी जप्त किया गय।
रात 9:15 बजे पिपरी कला से कुंदरी के बीच डाउन ट्रैक पर महाकौशल एक्सप्रेस के इंजन से कुछ टकराया लोको पायलट ने इसकी खबर जबलपुर कंट्रोल को दी लगभग 9:35 पर गैंगमैन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। महाकौशल के पीछे जबलपुर रीवा इंटरसिटी और उसके पीछे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस लगी हुई थी। आनन-फानन में ब्लॉक लेकर लगभग 40 मिनट के दौरान कंक्रीट स्लिपर को शादियां लगाकर नए सिरे से लौट के आ गए ट्रेन की फुल स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है हो जाने के बाद सुबह 11:00 बजे तक गाड़ियां 30 किलोमीटर प्रति घंटा के क्वेश्चन पर चलाएं।
इनका बहिष्कार होना चाहिए
ReplyDeleteदेश के कानून में बहुत जरूरी है बदलाव