प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समयानुसार गुरुवार (22 जून 2023) की रात अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। वे एकमात्र भारतीय नेता हैं जिसने दो बार अमेरिकी संसद को संबोधित किया है। गुरुवार की रात उनका संबोधन वैश्विक मंचों पर भारत के बढ़ते कद और पीएम मोदी की लोकप्रियता का प्रतीक बन गया। अमेरिकी संसद में ‘भारत माता की जय’ के जयकारे लगे। ‘वंदे मातरम’ और ‘मोदी-मोदी’ की गूँज सुनाई पड़ी।
लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस को इस बात से बड़ी भयानक पीड़ा हुयी जो कांग्रेसी नेता के बेतुके बयान से साफ़ पता चलता है ... वैसे कांग्रेसी विदेशों में भारत माता की जय या वन्दे मातरम के नारे नहीं लगवाते बल्कि भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हौं
प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान करीब 79 मौके ऐसे आए जब तालियाँ बजी। इस दौरान 15 बार अमेरिकी सांसदों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया। अमेरिकी सांसदों में पीएम मोदी से मिलने, उनके साथ सेल्फी लेने और उनका ऑटोग्राफ लेने की होड़ देखी गई। पीएम मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर प्रवासी भारतीयों समेत अमेरिकी नागरिकों में भी काफी उत्साह है। जब वे अमेरिकी संसद पहुँचे तो सांसदों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया। PM मोदी के संबोधन के पहले अमेरिकी संसद करीब डेढ़ मिनट तक ‘मोदी-मोदी’ के नारों और तालियों से गूँजती रही।
वहीँ कांग्रेस को तो मोदी जी की हर बात से पीड़ा होती ही है ...मोदी जी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन और उनकी पत्नी को कई उपहार दिए , बायडेन दंपती से भी पीएम को भेंट मिले हैं। लेकिन काॅन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury) ने इसमें भी ओछी राजनीति करते हुए पीएम मोदी की पत्नी को भी राजनीति में घसीट लिया। रेणुका चौधरी से जिल बायडेन को पीएम मोदी की ओर से मिले गिफ्ट को लेकर सवाल पूछा गया था। इसके जवाब में उन्होंने PM पर तंज कसते हुए कहा, “भाई हम क्या कहें? बायडेन की बीवी को ग्रीन डायमंड दिए हैं। अपनी बीवी को क्या मिला ये मुझे पता नहीं है। ये तो देखना पड़ेगा।”
रेणुका चौधरी वही हाँ जिन पर एक टैक्स चोर से गिफ्ट में हीरा लेने का आरोप लग चुका है। रेणुका चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2000 में एक टैक्स चोर से 1.2 करोड़ रुपए का हीरा उपहार में लिया था। यह टैक्स चोर पुणे के एक फार्म का मालिक हसन अली खान था।