सावधान हिंदुओं🚨 अत्यंत महत्वपूर्ण है ये आर्टिकल पूरा पढ़ें, समझें और शेयर करें।
हर खबर पर, हर इमेज या वीडियो पर बिना जांच के भरोसा करोगे तो अपने विनाश का कारण बनोगे
👇वीडियो देखें और शेयर करें🎥
भाजपा को हराने और हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए झूठ, फरेब, मक्कारी, धोखेबाजी हर तरीके का प्रयोग होगा, जिसका एक ताजा उदाहरण👇
👉दैनिक भास्कर के नाम से फर्जी स्क्रीन शॉट वायरल : खबर में लिखा- भाजपा आई तो राजस्थान मनु स्मृति लागू करने वाला पहला राज्य होगा। "ये झूठ ब्राह्मण महासभा को बदनाम कर हिंदुओं में जातिवादी जहर घोलने के लिए फैलाया गया तथा इसमें बहुत आपत्तिजनक बातें भी लिखी है जिससे हिंदू आपस में लड़ने लग जाएं"
खबर में लिखा है- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने बताया कि हम लोग समानता में विश्वास नहीं करते। आगे बताया गया है कि ब्राह्मण महासभा चाहती है कि राजस्थान मनु स्मृति लागू करने वाला पहला राज्य बने और यह तब होगा जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।
लेकिन इस कटिंग का खंडन खुद दैनिक भास्कर ने किया है 👇
वायरल हो रहा स्क्रीन शॉट पूरी तरह से एडिटेड यानी फेक है। भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर ऐसी कोई खबर पब्लिश नहीं की है। इस स्क्रीन शॉट का भास्कर पूरी तरह खंडन करता है
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ने भी किया खंडन
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील मुद्गल ने कहा- सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर के नाम से वायरल की जा रही खबर का हम खंडन करते हैं। हमारी तरफ से इस तरीके का कोई बयान नहीं दिया गया है। मेरे से कई समाचार पत्रों ने इसके लिए पूछा गया है। ऐसा हमारी ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है।
जय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र
ReplyDeleteजय सनातन धर्म संस्कृति की 🚩🚩
ReplyDeleteजय श्रीराम!
हर हर महादेव 🔱
जय श्री राम
ReplyDeleteऐसे प्रोपेगैंडा वाले सोशल मीडिया पर दुष्प्रचारित होने वाले संदेशों से सावधान रहें
जय श्री राम
ReplyDeleteनारायण
हर हर महादेव जय श्री राम
ReplyDeleteहर हर महादेव जय श्री राम
ReplyDeleteहिंदुओं सावधान। बिना जांच किसीभी खबर का भरोसा मत किजिए।
ReplyDeleteजय जय श्री राम 🙏🚩🚩
ReplyDelete