Adipurush फिल्म में जो पात्र दिखाए गए, जो डायलोग बोले गए उन्होंने लोगों को आस्था को ही दुष्प्रभाव नहीं किया अपितु एक भयानक चिंता भी खड़ी कर दी है की यदि ये फिल्म हमारी पीढ़ियां दिखेंगी तो वो भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी एवं अन्य सभी के लिए क्या सोचेंगी? क्या वो उनकी भक्ति कर पाएंगे? ये एक बहुत ही भयानक ब्लंडर है.. 👇👇🎥निवेदन है सभी सनातनियों से कृपया वीडियो पूरा देखिए और विचार कीजिए को क्या इसका बैन जरूरी है या नहीं और उचित निर्णय लें। ये फिल्म यदि बैन नहीं हुई OTT माध्यम से सदा के लिए अपनी जगह बनाकर गंदगी फैलती रहेगी
प्रशासक समिति द्वारा रविवार 18 जून 2023 प्रातः 10 बजे से इस फिल्म के बैन की मांग उठाए हुए ट्रेंड चलाया जाएगा। सभी सनातनी अपना समर्थन और सहयोग दें
ट्विटर पर ट्रेंड के अलावा हमें इस फिल्म को किसी भी हाल की बैन करवाने का प्रयत्न करना है, हमें हर संगठन से बात कर उन्हें इसके बैन को कठोरता पूर्वक मांग करने के लिए दबाव बनाना है।
हिंदुओं की सहिष्णुता उनके विनाश का कारण बन रही है, और असल में ये सहिष्णुता नहीं मूर्खता है की हम हमारे धर्म पर आघात को बर्दास्त करते हैं, हम अपनी धार्मिक भावनाओं की रक्षा नहीं कर पाते। अभिव्यक्ति को आजादी के नाम पर हिंदू इतिहास, धार्मिक ग्रंथ, देवी देवताओं के साथ ऐसा भद्दा मजाक अब बर्दास्त नहीं करना चाहिए।
जरा सोचिए इसी अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर अन्य मत पंथ और संप्रदाय के ग्रंथों, उनके इष्ट पूजनियों के साथ कोई ऐसा भद्दा व्यहवार कर सकता है? हिंदुओं सहिष्णुता अपने धर्म के अपमान को सहने में नहीं है, सहिष्णुता अपने ग्रंथों के विकृतिकरण के देखने में नहीं है, सहिष्णुता अपनी आने वाली पीढ़ियों के विनाश को देखने में नहीं है। जागो और रोको इस हो रहे अनर्थ को।
आप देख रहे हैं कि किस प्रकार लगातार हमारे शास्त्रों पर प्रहार किया जा रहा है मनुस्मृति हो चाहे रामचरितमानस किस प्रकार खेल किया गया यह हम सभी अच्छे से जानते हैं और अब वाल्मीकि रामायण पर भी यह एक बड़े आघात से कम नहीं है हमारे आराध्य प्रभु श्री राम हनुमान जी इन के चरित्र को इतना वितरित किया गया है कि यदि हमारे बच्चे इन्हें देखेंगे तो कभी भी इनकी पूजा नहीं करेंगे बल्कि इन्हें हो सकता है एक घृणित भाव से देखेंगे।
इसलिए अब और बर्दास्त करना अधर्म होगा...अब ये जरूरी है की हर हाल में इस फिल्म पर बैन लगे... अन्यथा हमारी आने वाली पीढ़ियों के विनाश का कारण स्वयं हम होंगे।
मनोज मुंतशीर की गंदगी आप इस वीडियो से देख सकते हैं जिसमें वो अपने कुक्रित्य को जस्टिफाई कर रहा है ये वैसा ही कांड हैं जैसे हाल हो में अजमेर दरगाह का खादिम 92 के अजमेर कांड के ब्लातकार हैवान मुसलमानों को जस्टिफाई करते हुए लड़कियों को दोषी बताने का गंदा प्रयास कर रहा था
मनोज मुनतशीर कहता है ये सब उसने अपनी दादी नानी से सुना! क्या ऐसा भद्दा चित्रण किसी की दादी नानी ने कभी किसीको सुनाया भी होगा? ये मक्कार अपनी दादी नानी को भी बदनाम कर रहा है, आगे यह कहता है कि जिस प्रकार की भाषा हनुमान जी ने इस फिल्म में कहीं वह तो हमारे कुछ संत और कथावाचक भी कहते हैं । इस जाहिल को यह नहीं पता कि लोग कुछ भी कहें लेकिन हनुमान जी वही कहेंगे जो उन्हें कहना है हनुमान जी लोगों की भाषा नहीं बोलते...
ऐसे दोस्तो को किसी भी हाल में माफ करना बहुत बड़ा अपराध होगा बहुत बड़ा अधर्म होगा ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता और इनकी इस फिल्म को किसी भी हाल में बैन लगाना है और इन लोगों का आजीवन बॉयकॉट करना है ताकि इन लोगों को इस गंदी और घटिया खेल के लिए दंड मिल सके..
अंत में आदरणीय अरुण गोविल जी का संदेश जो उन्होंने इसके पहले टीजर या ट्रेलर के रिलीज होने पर दिया था.. लेकिन ना तो फिल्म के मेकर समझे और न ही हम हिंदुओं ने गंभीरता से समझा
जय श्रीराम 🙏🏼🚩
ReplyDeleteJai shree Ram 🙏
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteमनोज देश द्रोही भांड है
ReplyDeleteहर हर महादेव जय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteकृपया आदिपुरुष मुवी बॅन किजिए।
ReplyDeleteजय श्री राम, सनातन सर्वश्रेष्ठ
ReplyDeleteजय श्रीराम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteremove this film
ReplyDeleteremove this film
ReplyDeleteRemove this flim
ReplyDelete