मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सरकार और प्रशासन को सीधे धमकी
शर्म आती है की कोई भी उठाया गिरा व्यक्ति देश के कानून, सरकार ,प्रशासन को धमकी दे देता है उन्हें चेतावनी दे देता है और प्रशासन कुछ कर नहीं पाता।
सरकार UCC लागू करना चाह रही है जो की संवैधानिक है, और संविधान के अनुरूप है, जिसके बारे में कई बार देश की अदालतें बोल चुकी हैं और इससे पूरे देश के हर नागरिक को समान अधिकार मिलेगा। लेकिन कथित शांतिप्रिय कौम से जुड़े लोग और उनके संगठनों के नेता इसका बेमतलब विरोध करते हैं साथ ही देश में दंगों की चेतावनी देते हैं। और हमारे देश का कानून इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता।
ये दूसरी बार है जब UCC लागू होने की बातें हो रही हैं, पहली बार क्या हंगामा हुवा था सबने देखा, इस बार आशा है को सरकार ने ऐसे हंगामों पर कठोरता से नियंत्रण पर विचार किया होगा, क्योंकि समर्थन करने वाले विरोधियों के बराबर ना तो समर्थन कर सकते हैं और ना हो उनके विरुद्ध खड़े होकर उन्हें दंगा करने से रोक सकते हैं।
क्या है मामला
विधि आयोग ने UCC के लिए जनता से सुझाव मांगे हैं जिसके बाद से ही कुछ लोगों को अपना जेहादी खेल खराब होता नजर आ रहा है जिस कारण इसका विरोध कर रहे हैं, UCC को निरर्थक बता रहे हैं। साथ ही जनजातीय समाज के अधिकारों के नाम पर अपनी रोटियां सेकने का प्रयास कर रहे हैं।
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (MPLB) ने तर्क दिया कि बोर्ड के कानून कुरान से लिए गए हैं, जिसे काटने की इजाजत किसी मुस्लिम को भी नहीं है तो फिर सरकार कैसे किसी कानून के जरिए इसमें हस्तक्षेप कर सकती है। उन्होंने दावा किया कि देश में अन्य संप्रदायों की भी यही चिंताएँ हैं। साथ ही देश में दंगे भड़कने की धमकी देते हुए इलियास ने कहा कि सरकार को इससे बचना चाहिए।
उधर UCC और अवैध मजारों के ध्वस्तीकरण पर ‘इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल’ के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा भी भड़क गए हैं। बरेली के मुस्लिम नेता ने कहा कि पहले भाजपा अपने मंदिरों को तोड़े, फिर मजारों की बात करे। उन्होंने एक्शन के रिएक्शन की बात करते हुए कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लिया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो हो रहा है उसे पूरे देश में दोहराने की साजिश चल रही है। मौलाना ने कहा कि अगर मजारों पर बुलडोजर चलता रहा तो उत्तराखंड पहुँच कर मुस्लिम हुकूमत का घेराव करेंगे। यानी ये जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करेंगे और फिर सरकार उस अवैध निर्माण को हटाना चाहेगी तो ये उसका विरोध ही नहीं करेंगे धमकी भी देंगे।
मौलाना तौकीर रज़ा ने ‘लव जिहाद’ को भी ‘भगवा ट्रैप’ करार देते हुए कहा कि हमने पाबंदी लगाई है कि अगर कोई लड़का हिन्दू लड़की लेकर आता है तो उसका और उसके परिवार का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने अपने नौजवानों को नियंत्रण में समझा-बुझा कर रखा है। मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा, “हमने भी चूड़ियाँ नहीं पहन रखी हैं।” उन्होंने पूजा स्थल कानून की बात करते हुए दावा किया कि 1921 से पहले बने सभी ऐसे स्थल वैध हैं।
ऐसे लोगों को यदि सही औकात दिखानी है तो हिंदू और हिंदू संगठनों को एकजुट होकर इन्हे अपनी शक्ति का असली प्रदर्शन करना चाहिए
चो री उ प र से सी ना जो री 😡😡😡
ReplyDelete