झूठ बोलो तो ऐसा बोलो, कि दुनिया आपको आपिया कहे 🤣🤣
आज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ university के East Campus का उद्घाटन होने जा रहा है. आम आदमी पार्टी इसका Credit लेने के लिए उछल रही है.
केजरीवाल से लेकर आतिशी और सभी कार्यकर्ता उछल रहे हैं.... कोई इसे Manish सिसोदिया द्वारा शुरू की गई क्रांति बता रहा है....कोई इसे केजरीवाल जी का कमाल बता रहा है... कोई इसे England अमेरिका से compare कर रहा है... कोई बीजेपी को उलाहना दे रहा है
लेकिन क्रेडिट खोर आपिये आपको सच नहीं बताएँगे
East Campus के काम की शुरुआत 14 दिसंबर 2014 को हुई थी... इसमें पैसा केंद्र सरकार का लगा है... तत्कालीन केंद्रिय मंत्री स्मृति इरानी ने इसके निर्माण की शुरुआत की थी.
सबसे ख़ास बात....14 फ़रवरी 2014 से 13 फ़रवरी 2015 तक दिल्ली में कोई सरकार नहीं थी.... दिल्ली की विधानसभा भंग हो गई थी, क्यूंकि केजरीवाल इस्तीफा दे कर चले गए थे.
जब उस समय दिल्ली में कोई सरकार ही नहीं थी, तो फिर आम आदमी पार्टी कैसे क्रेडिट ले रही है??
मनीष सिसोदिया उस समय किसी पद पर नहीं थे... फिर यह उनका Brainchild कैसे हुआ??
यह क्रेडिट खोरी गजब है इनकी 😂😂
दूर खड़ी जनता सब कुछ देख रही है
सचाई देखने के लिए कृपया फोटो पर क्लिक करे सच्चाई आपके सामने आ जाएगी
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए visit 👇👇