आरोप के मुताबिक, तीन साल से सोहैल मलिक नाम का शख्स महिला आइएएस को परेशान कर रहा था. पीड़ित महिला केंद्रीय मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं और उनके पति भी आईएएस अधिकारी हैं. शिकायत के मुताबिक कोविड काल के समय से ही आरोपी महिला का लगातार उत्पीड़न कर रहा था. इसे लेकर महिला आईएएस ने कई बार आरोपी को वॉर्निंग भी दी लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
आरोप के मुताबिक, आरोपी आईआरएस अधिकारी महिला आइएएस अधिकारी को मैसेज भेजकर मिलने का दबाव बना रहा था. जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो जांच शुरू की गई और पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.