अब एक और मामला उत्तर प्रदेश के ही पीलीभीत से जिसमें पुलिस वाला लव जिहाद कर रहा है और हिंदू युवती को पहचान छिपाकर अपने चंगुल में फंसा रहा है। अपने भाई के साथ मिलकर हिंदू युवती का रेप कर रहा है और फिर धर्मपरिवर्तन का दबाव बना रहा हैं। यानी वर्दी पुलिस की लेकिन काम जेहादी का..
वैसे यहां गलती लड़की की भी है कि वह किसी व्यक्ति के झांसे में आकर (क्या फरक पड़ता है इसका नाम क्या है या मजहब क्या है, किसी भी लड़के के साथ जाना ही क्यों है) उसके साथ होटलों में जाति है और एक बार नहीं बार बार जाति है। यहां कमी माता पिता की भी है जो अपनी बच्चियों को संस्कार नहीं दे पाते और कोई भी उन्हें आसानी से अपना शिकार बना लेता है।
लेकिन इससे भी बड़ा प्रश्न ये हैं की वर्दी की आड़ में यदि पुलिसवाले ही जेहाद करेंगे तो समाज को सुरक्षा कौन करेगा? कौन बचाएगा बच्चियों को इस प्रकार के जेहाद से? अतीक मामले में भी अतीक के सहयोग में 17 पुलिस भी एक ही समुदाय से थे।
पीलीभीत के इस पुलिसिया जेहाद मामले में युवती मूल रूप से सहारनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है, पीड़िता ने पीलीभीत के एसपी को शिकायत देते हुए कहा कि 3 साल पहले उसकी मुलाकात शामली जिले के एक युवक से हुई जिसने अपना नाम रोहित बताया था और खुद को पुलिस वाला कहा। युवती का आरोप है कि कुछ समय बाद रोहित ने उसे प्रपोज कर शादी की बात की और शादी की आड़ में रोहित बने इमरान ने अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया मना करने के बाद भी जबरन शारीरिक संबंध बनाता रहा जिसके कारण युवती गर्भवती हुई और रोहित बने इमरान ने जबरदस्ती उसका गर्भपात करवा दिया।
पीड़िता ने कहा कि वो जब इमरान से शादी की बात करती तो वह उसके साथ दुर्व्यवहार करता लेकिन शादी के बारे में बार-बार कहने के बाद रोहित बना इमरान उसे मंदिर ले गया और उससे शादी कर ले लेकिन शादी के बाद उसे साथ रखने से मना कर दिया और उस पर गंदे गंदे आरोप लगाने लगा।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि रोहित के व्यवहार से तंग आकर उसने उसके बारे में पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि आरोपित पीलीभीत के न्यू एरिया थाने में तैनात है और उसका नाम रोहित नहीं बल्कि इमरान मिर्जा है उसके बाद भी पीड़िता ने इमरान से शादी करने की सहमति जताई लेकिन इमरान तैयार नहीं हुआ।
पीड़िता ने कहा लगभग 6 माह पहले उसने न्यू एरिया थाने में आरोपित इमरान मिर्जा के खिलाफ शिकायत की जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया 25 जनवरी 2023 को इमरान उससे मिलने पहुंचा और मनाने लगा इसके बाद इमरान यूपी से शपथ पत्र दिलवा कर उसके साथ अपने साथ ले गया इमरान उसे शामली में किराए के कमरे पर रखा।
युवती ने आगे कहा कि शामली में इमरान ने शामली पुलिस में तैनात अपने बड़े भाई फुरकान से उसकी मुलाकात करवाई इसके बाद दोनों भाई रिवाल्वर दिखाकर उसका रेप करने लगे और उसके साथ मारपीट भी करते थे और इतना ही नहीं दोनों आरिफ भाई उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाते थे।
हिंदुओं अपनी बच्चियों को धर्म ज्ञान दो उन्हें संस्कार दो ताकि वह किसी जिहादी के चंगुल में ना फंसे और इस प्रकार जिहादियों की शिकार बनकर नार किया जाता है उसे सहन ना करनी पड़े। क्योंकि अब तो पुलिस में भी ऐसे जिहादी पाए जाते हैं तो पुलिस के भरोसे कैसे अपनी बच्चियों को छोड़ोगे।