आजकल एक चलना तेजी से आगे बढ़ रहा है। यदि फेमस होना है तो या तो मोदी जी को गरियाओ, या हिंदू धर्म पर अनचाही टिप्पणी करो या हिंदू संतों, कथावाचकों को निशाना बनाओ।
इसी कड़ी में गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने बिना सोचे समझे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी को चैलेंज किया की "अगर भरे दरबार के सामने धीरेंद्र शास्त्री बता दें कि उसके हाथ में कितने हीरे हैं तो वह उनके चरणों में दो करोड़ के हीरे अर्पित कर देगा"
इस चैलेंज के बाद से कारोबारी मीडिया की सुर्खियों में आया था सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जमकर लताड़ लगाई। अब खबर आ रही है कि गुजराती हीरा कारोबारी जनक ने अपने चैलेंज को लेकर ले रास्ता बदल लिया है. जनक ने एक लेटर लिखकर माफी भी मांगी है और विवाद को कम करने की कोशिश की है.
ऐसे ही पहले भी कुछ धूर्त लोग चैलेंज कर चुके हैं लेकिन सबने केवल पब्लिसिटी स्टंट ही किया, क्योंकि दरबार में अर्जी लगाने के नियम हैं जिसे ये सब दरकिनार कर केवल हल्ला मचाते हैं।