Ugc एक कानून जिसका अनेकों राष्ट्रप्रेमी भरसक विरोध कर रहे हैं और बिल्कुल सही तरीके से कर रहे है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इस विरोध को अलग मोड पर ले जाकर जागरूक सनातनियों को विपक्ष का मोहरा बनाने का प्रयास कर रहे जिसे सावधान रहना होगा... विरोध क्यों करें समझें सनातनी Adv मिश्रा जी से और विरोध कैसे करें ये सुनिए आचार्य सूरसागर जी से 👇👇👇
Ugc का विरोध जरूरी है क्योंकि ये कानून हमारे बच्चों के भविष्य के लिए घातक है इसलिए हर सनातनी को इनका विरोध करना चाहिए जो स्कूल / कॉलेज के बच्चों में जाती की दीवार खड़ी करने जा रहा है। यदि सही तरीके से आवाज एकजुट हो हिंदू समाज उठाएगा तो या तो सरकार स्पष्टीकरण देगी या कानून को वापस लेगी... जा कुछ लोग एजेंडे के तहत अच्छे कृषि कानून वापस करवा सकते हैं तो हम एक काले कानून की घर वापसी क्यों नहीं कर सकते...

