RBI का निर्णय, अब 2000 रुपए के नोट मार्केट में सर्कुलेट नहीं किए जाएँगे। इसका सीधा सीधा मतलब यह है कि 2000 रुपए के नोट जो बैंक में जमा होंगे और वापस मार्केट में नहीं आएंगे।
RBI के इस निर्णय से आम जनता पर कोई खास असर नहीं होगा, 2016 के डेमोनिटाइजेशन जैसा तो कुछ भी नहीं। न लाइन लगाने की जरूरत न किसी भाग दौड़ की ।हां जिन्होंने खूब पैसा दबाया हुवा है उनके लिए बड़ी समस्या जरूर है।
अर्थव्यवस्था को फिर से मुद्रीकृत करने के लिए ₹2000 हमेशा एक बीच का कदम था। जनता को तुरंत नकदी की जरूरत थी और छोटे नोटों की छपाई में समय लगता।
2018 में इसकी छपाई बंद कर दी गई थी।
2018 में यह कुल कैश का 38% था।
अब यह 10.8% है।
यह कोई जादू नहीं है
आम आदमी ने 2017 में इसका प्रयोग बंद कर दिया था।
2018 से कोई भी ग्रामीण बैंक इसका वितरण नहीं कर रहा था।
अब जिनके पास 2000 के नोट हैं वो घबराएं नहीं बस 2 तारीख याद कर लें 23 मई 2023 और 30 सितम्बर 2023, इन तारीखों के बीच कभी भी बैंक जाकर आप अपने नोट बदलवा सकते हैं। ध्यान रहे 1 बार में 10 नोट यानी 20000 ही बदले जा सकते हैं।
वैसे RBI के इस निर्णय के बाद तकलीफ तो बहुतों को हुई है लेकिन किस बात की ये समझ के परे हैं