अमेरिका में जब दो कैदियों को फांसी की सजा सुनाई गई तो वहां के कुछ वैज्ञानिकों ने सोचा कि
क्यों न इन कैदियों पर कुछ प्रयोग किया जाए !👉तब कैदियों को बताया गया कि हम तुम्हें फांसी देकर नहीं परन्तु जहरीला कोबरा सांप से डसाकर मारेगें !
👉और उनके सामने बड़ा सा जहरीला सांप ले आने के बाद एक कैदी की आंखें बंद करके कुर्सी से बांधा गया और उसको सांप से कटवाया गया जिससे कुछ ही समय में वो तड़प तड़प कर मर गया ।
👉दूसरा कैदी अपनी आंखों से ये सब होते हुए देख रहा था उसके बाद दूसरे कैदी को भी कुर्सी से बांध कर उसकी आंखों में काली पट्टी बांध दी गई और इस बार उसे सांप से नहीं डसवाया गया बल्कि दो सेफ्टी पिन चुभाई गईं...और नतीजा यह हुआ कैदी की कुछ सेकेन्ड में ही पहले कैदी की तरह मौत हो गई पोस्टमार्डम के बाद पाया गया कि पहले कैदी के शरीर में सांप के जहर के समान ही दूसरे कैदी के शरीर में भी जहर है ।
👉अब ये जहर कहां से आया जिसने उस कैदी की जान ले ली ...
👉वो जहर उसके खुद शरीर ने ही सदमे में उत्पन्न किया था ।
👉हमारे हर संकल्प से #पाजिटीव एवं
#निगेटीव एनर्जी उत्पन्न होती है...
और वो हमारे शरीर में उस अनुसार hormones उत्पन्न करती है ।
👉75% बीमारियों का मूल कारण
नकारात्मक सोच से उत्पन्न ऊर्जा ही है ।
आज इंसान ही अपनी गलत सोच से
भस्मासुर बन खुद का विनाश कर रहा है ...
👉अपनी सोच सदैव सकारात्मक रखें और खुश रहें.
और वो सोच ही है जो आपसे सही और गलत निर्णय करवाती है , अब सोचिये आपके गलत निर्णय कितना बड़ा दुष्प्रभाव ला सकते हैं और आपके सही निर्णय कितना सकारात्मक प्रभाव.