जब भी बच्चा पैदा होता है... तो उसकी पहचान कैसे होती है??? आपको कैसे पता लगता है कि लड़का है या लड़की?
Obviously, बच्चे के genitals देख कर ही पता लगता है. अब नवजात शिशु तो नहीं बता सकता कि वो LGBTQ है.... या ढेरों और Gender से ताल्लुक रखता है.
दूसरा तरीका हो गया बच्चे के Chromosomes का पता लगा कर उसके Gender का पता लगाया जाए.... XX है तो Female है और XY हो तो Male कर दो.
CJI साहब ने जो आज भोकाल काटा है... वो Biology के मूल सिद्धांतो के एकदम ही उलट है.... वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सरकार के सॉलिसीटर जनरल उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं.... लेकिन भाई अपनी ही धुन में लगा हुआ है.... इस तरह से तो ये Biology, Genetics के principles ही बदल डालेंगे 😀😀
CJI साहब के हिसाब से चला... तो बच्चा पैदा होने पर उसका Gender बताने का चलन ख़त्म हो जायेगा..... नर्स कहेगी... मुबारक हो, आपको बच्चा हुआ है.
खैर इसमें भी ऊँगली करने आ जाएंगे... कहेंगे कि बच्चा तो एक Male शब्द है... कोई gender neutral शब्द लाओ.