हाल ही में औरंगाबाद का नाम छत्रपति संभाजी नगर रखा गया, उसके बाद कट्टरपंथियों द्वारा जमकर हंगामामा भी किया गया, लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो वाकई चौंका देने वाली हैं और हिंदुओं के लिए शर्मनाक भी हैं, क्योंकि संभाजी नगर में मुगल वंशों द्वारा हिंदू मार खा रहे हैं, प्रताड़ित हो रहे हैं।
पहली खबर कोहिनूर कॉलेज से जहां माथे पर भगवा टीका देख स्कूल का कर्मचारी शेख बादशाह शेख उस्मान भड़क गया और भगवा टीका लगाकर आए हिंदू छात्र के साथ जबरन मारपीट की
सुदर्शन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार सरकारी अनुदान से चलने वाले महाविद्यालय में मुस्लिम शिक्षक और विद्यार्थियों के नमाज पढ़ने के लिए महाविद्यालय परिसर में ही अवैध मस्जिद का निर्माण किया गया है यहां तक कि माथे पर भगवा टीका लगाकर महाविद्यालय में आने वाले हिंदू विद्यार्थियों के साथ मारपीट तक की जा रही है जिहादी शिक्षक और कर्मचारियों से पीड़ित हिंदू परिवार ने सुदर्शन न्यूज़ को पूरे मामले की जानकारी दी और कोहिनूर महाविद्यालय के ग्राउंड जीरो पर सुदर्शन न्यूज़ पहुंचा।
कॉलेज के अध्यक्ष का नाम है मजहर खान जिसके चलते इस कॉलेज में कुछ जिहादी शिक्षक और कर्मचारियों द्वारा हिंदू विद्यार्थियों के साथ हमेशा अत्याचार होता है और वहीं दूसरी तरफ कॉलेज में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्रों के लिए अवैध मस्जिद का निर्माण करके नमाज पढ़ने की व्यवस्था भी की गई है जबकि कॉलेज सरकार के दिए गए अनुदान से चलाया जाता है फिर कॉलेज परिसर में मस्जिद का निर्माण आखिर कैसे किया गया?
सुदर्शन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार कोहिनूर कॉलेज में पढ़ने वाला एक हिंदू बिरहा विद्यार्थी करण थोरात माथे पर भगवा टीका लगाकर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कॉलेज में गया माथे पर भगवा टीका देख कॉलेज का कर्मचारी यह आदेश एक बादशाह भड़क गया और हिंदू विद्यार्थी करंट मुराद के साथ मारपीट की तथा कॉलेज से बाहर कर दिया👇 वीडियो