एक तरफ जहां बिहार के कामगार , तमिलनाडु में बुरे हाल में हैं (दैनिक भास्कर एवम अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुशार) वहीं दूसरी तरफ बिहार में सेना के जवान और उनके परिवार का हाल खराब है।
दैनिक भास्कर के अनुशार तमिलनाडु में बिहारियों को हिंदी भाषा के कारण निशाना बनाया जा रहा है और वो पलायन कर बिहार आने को मजबूर हैं, वहीं दूसरी तरफ बिहार में पुलिस द्वारा सेना के जवान की पिटाई होती है तो कभी गलवान के बलिदानी के पिता के साथ दुर्व्यवार
बिहार के वैशाली में बलिदानी सैनिक जयकिशोर सिंह के पिता राज कपूर सिंह जेल से रिहा हो गए हैं। गुरुवार (02 मार्च, 2023) की शाम उन्हें बेल मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने पुलिस पर गाली-गलौज और मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। उधर बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल में सेना के जवान के साथ मारपीट मामले में दारोगा और सिपाही को निलंबित किया गया है।
बता दें कि बलिदानी जय किशोर सिंह के परिवार और हरिनाथ राम के बीच स्मारक को लेकर विवाद है। हरिनाथ राम ने बलिदानी परिवार पर सरकारी जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। साथ ही मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एससी/एसटी एक्ट के तहत भी केस दर्ज कराया है। थाना प्रभारी विश्वनाथ राम पर हरिनाथ राम के पक्ष में एकतरफा कार्रवाई का आरोप है।
उधर पूर्वी चंपारण के रक्सौल में सेना के जवान राधा मोहन गिरि साथ हुए मारपीट मामले में कार्रवाई की गई है। रक्सौल के एएसपी की जाँच रिपोर्ट के आधार पर सेना के जवान के साथ मारपीट करने वाले सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों रक्सौल मुख्य सड़क पर सेना के एक जवान के साथ पुलिस की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में पुलिसकर्मी सेना के जवान राधा मोहन को गाली देते, पिटाई करते और घसीटते हुए दिखे थे।
बिहार के पूर्वी चंपारण में सेना के जवान राधामोहन गिरी की रिहाई की माँग को लेकर लोगों का धरना प्रदर्शन जारी है। रक्सौल में पुलिसकर्मियों ने सेना के जवान को गालियाँ दी, सरेआम उनकी पिटाई की और जेल में डाल दिया। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 8 दिन से प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन अभी तक दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई नहीं हुई है और न ही फौज के जवान को रिहा किया गया है।