अकेले महाराष्ट्र से कट्टरपंथियों की रामनवमी के प्रति नफरत की 2 वारदात सामने आ चुकी हैं

0

संभाजी नगर में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद जलगांव में रामनवमी के जुलूस पर कट्टरपंथियों का कहर फूटा,  जलगांव में मुसलमानो ने उग्र होकर इसलिए हमला किया क्योंकि हिंदुओं के जुलूस की डीजे  पर गाने बज रहे थे।

गजब की शांतिप्रिय , यही है इनका सेक्युलरिज्म और ये भाईचारा  हैं इनका ? दिन में 5 बार भोंपू पर अजान देते हैं तब हिंदू चुप रहते हैं लेकिन हिंदू त्योंहारों पर याद DJ बजा लें तो इन्हें चुभन होने लगती है और हैवानियत पर उतर आते हैं।


इन सबका सीधा समाधान यही है की अब हिंदू भी इनके त्योंहारों पर आपत्ति दर्ज करे, प्रशासन से शिकायत करे , इनके 5 बार बजने वाले भोंपुओ के विरुद्ध  देश भर में शिकायत दर्ज करवाएं। 


संभाजी नगर आरोप है कि इस दौरान न सिर्फ पत्थरबाजी की गई बल्कि बम भी फेंके गए। हालात को संभालने पहुँची पुलिस के वाहनों को भीड़ ने जला दिया और आस-पास खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुँचाया। घटना के दौरान तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें भी सामने आए।


जलगांव हिन्दू समाज का एक धार्मिक जुलूस गाँव की मस्जिद के आगे से गुजरा। इस जुलूस का नाम ‘दिंडी’ था जो नासिक जिले से निकल कर जलगाँव के रास्ते होते हुए वाणी जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस जुलूस में DJ बज रहा था जिसमें कुछ धार्मिक गाने बजाए जा रहे थे। इन गानों पर मस्जिद और आस-पास के कट्टरपंथी मुस्लिम लोगों ने आपत्ति दर्ज की और इसे बंद करने को कहा।


जानकारी के मुताबिक हिन्दू पक्ष ने थोड़े समय के लिए म्यूजिक बंद कर दिया। थोड़ा आगे जाने के बाद फिर से म्यूजिक बजने लगा। आरोप है कि इसके चलते कुछ लोग उग्र हो उठे। पहले तो दोनों पक्षों में बहस हुई और बाद में विवाद इतना बड़ा कि पत्थर चलने लगे। इस घटना से आस-पास अफरातफरी मच गई।


👆 ध्यान देने वाली बात यह है कि कट्टरपंथियों के पास हमला करने के लिए आवश्यक साधन तैयार हो रहते हैं और अवसर पाते ही ये उनका प्रयोग कर हिंदुओं को घायल कर देते हैं। इसलिए हिंदुओं को भी अपनी सुरक्षा की तैयारी पर ध्यान तो देना ही चाहिए, क्योंकि कई बार पुलिस भी इन कट्टरपंथियों से निपटने में असफल हो जाती है, ऐसे में हिंदुओं की रक्षा आखिर कौन कर पाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
© Copyright All rights reserved-2023
प्रशासक समिति