जिस कॉलोनी में मस्जिद के निर्माण के लिए हिंदुओं ने भर भर कर पैसा दिया था आज उसी मस्जिद के पास बनी दिल्ली की कॉलोनी से हिंदुओं को निकालने के लिए मजहबी फरमान आगया है । हिंदुओं यह वीडियो उनको पहुंचाना जो हिंदू मजारों को दान देते हैं , उन्हें भी तो पता चले कि उनके दान से उनके लिए क्या तैयार हो रहा हुआ
पुरानी कहावत है "जैसा बोओगे, वैसा पाओगे" अब सेक्युलरिज्म के नशे में चूर हिंदू जब एक मानसिकता को पोषित करते है तो उसके जहरीले फल उन्हें मिल जाते है। अब भाई जो तुमने बोया वही तो मिल रहा है फिर रोना धोना क्यों? सम्भल जाओ हिंदुओं ऐसा बोओ जिसका फल सुखद है... जेहाद से भरा जहरीला नहीं..

