केवल हैदराबाद तक सीमित रहने वाला एक मुस्लिम नेता ओवैसी, बिना कोई विकास कार्य किए , बिना किसी रोजगार का वादा कि, महाराष्ट्र , बिहार , और गुजरात में चुनाव कैसे जीत गया है ? जिस दिन आप इस प्रश्न का उत्तर जान जाएंगे उस दिन आप आलू प्याज पेट्रोल के दाम देखना छोड़ देंगे ...बटेंगे तो कटेंगे..
125 सीटों पर AIMIM का कब्जा होना एक बड़ी चेतावनी है उन लोगों के लिए जो आज bjP की जीत की खुशियां मना रहे हैं। अपने भले ही BJP को विकास के लिए वोट दिया हो लेकिन क्या AIMIM ने कोई विकास किया जहां से वो जीते या विकास का कोई वादा किया? ध्यान रहे ये जीत दिखा रही है कि डेमोग्राफी कितनी बदल चुकी है और अब कितनी बदलनी शेष है.।।

