आज जो ये रजत शर्मा @rajatsharmalive बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर उंगली उठा रहा है इसकी ही टीवी एंकर तनु शर्मा का क्या हुआ
आज तनु शर्मा कहां है, किस हाल में है.?
न्यूजचैनलों की संवेदनशीलता को नंगा करता है उपरोक्त सवाल...
वो दिन था रविवार. तारीख थी 22 जून 2014. इस दिन इंडिया टीवी की एंकर तनु शर्मा ने नोयडा स्थित इंडिया टीवी के ऑफिस में जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास किया था. यह प्रयास करने से पहले उसने एक बहुत विस्तृत सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या करने की वज़ह भी बतायी थी. ज़हर खाने से पहले अपने उस सुसाइड नोट को तनु शर्मा ने अपनी फ़ेसबुक वॉल पर भी पोस्ट कर दिया था. उस सुसाइड नोट में तनु शर्मा ने बहुत खुलकर बताया था कि... इंडिया टीवी में उसके वरिष्ठों से लेकर शीर्ष प्रबंधन स्तर तक के लोगों द्वारा किस प्रकार उसका शोषण किया जा रहा है और उसी शोषण को अब और ना झेल पाने के कारण वो आत्महत्या कर रही है.
लगभग 3 दिन तक अस्पताल के ICU में ज़िन्दगी और मौत की ज़ंग लड़ने के बाद तनु शर्मा की जिंदगी तो बच गयी थी. लेकिन उसको उस हालत में पहुंचाने के अपराधियों का क्या हुआ.? इसी सवाल का ज़वाब न्यूजचैनलों की तथाकथित संवेदनशीलता का शर्मनाक सच उजागर कर देता है.
तनु शर्मा की पुलिस रिपोर्ट नोयडा उप्र में लिखी गयी थी. उप्र में तब समाजवादी पार्टी की सरकार थी. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे. लेकिन तनु शर्मा की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई कभी नहीं हुई. इसके बजाय रजत शर्मा के इंडिया टीवी की तरफ से तनु शर्मा के ही खिलाफ़ दर्जनों मुकदमे दर्ज करा दिये गये.
2017 के उप्र विधानसभा चुनावों के दौरान रजत शर्मा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इसी कर्ज को उतारने में जुट गया था. यूपी में "अखिलेश का काम बोल रहा है" का नगाड़ा सबसे ज्यादा, सबसे जोर से यही रजत शर्मा और उसका इंडिया टीवी पीट रहा था. उप्र विधानसभा चुनावों से ठीक 4 महीने पहले लागू की गयी नोटबंदी के खिलाफ़ ज़हर फैलाने में रजत शर्मा और उसका इंडिया टीवी किस तरह जुटा हुआ था. इसे पूरे देश ने देखा है.
इस सबका परिणाम यह हुआ था कि मध्यमवर्गीय परिवार की तनु शर्मा को न्याय कभी नहीं मिला.लेकिन आज उसी रजत शर्मा के इंडिया टीवी के एंकर रिपोर्टर एक सरासर सफ़ेद झूठ को सच बनाने बताने के लिए अपने नोयडा स्टूडियो से शास्त्री जी के खिलाफ बहुत झूठ फैलाया गया
लेकिन केवल रजत शर्मा के इंडिया टीवी की बात नहीं. आप सभी मित्र अपनी याददाश्त पर जोर डालिए तो आपको पता चलेगा कि उस तनु शर्मा के विषय में दिल्ली के इन न्यूजचैनलों ने एक लाइन तक की खबर कभी नहीं दिखायी. आज तनु शर्मा कहां है, किस हाल में है, उसकी FIR पर किसी दोषी के खिलाफ़ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.? किसी की गिरफ्तारी क्यों नहीं.? इन सवालों पर कोई चर्चा या खबर आजतक किसी न्यूजचैनल पर नहीं दिखायी गयी. क्योंकि हमाम में सब नंगे हैं. लेकिन रजत शर्मा के इंडिया टीवी समेत ये सभी न्यूजचैनल काफी दिनों से सफेद झूठ को आग में बदलने के कुकर्म में इस दावे के साथ जुटे हुए हैं
साभार
काशी वाला पंडित #महादेव का नंदी
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
प्रशासक समिति धर्म जागरण किट :
https://www.prashasaksamiti.com/p/vission.html