मेघालय के पश्चिम जयंतिया हिल्स में 18 अवैध बांग्लादेशी गिरफ्तार।दो भारतीय दलाल, मेबन दखर और मेलारी रसमट, भी गिरफ्तार किए गए।अवैध अप्रवासियों की तुलना में दलाल देश के लिए कहीं अधिक बड़ा खतरा हैं। अवैध रूप से प्रवेश कराने से लेकर पहचान पत्र और आश्रय उपलब्ध कराने तक, दलाल
ऐसे दलालों को देशद्रोही मानकर कठोर सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसा कृत्य करने वाले घबराएं लेकिन हमारे देश की सरकार और कानून ऐसा करने में विफल है जिस कारण घुसपैठ रुक नहीं रही। सरकार 15+ वर्षों में ही UGC जैसा खतरनाक कानून लागू करके देश के जनरल कैटेगरी के लोगों को अपराधी घोषित कर सकती है लेकिन देश के शत्रुओं के विरुद्ध कानून बनाने के लिए शायद और 50 वर्ष चाहिए।
साभार

