UGC Act पर जरा "डॉ. अंकित शाह जी" को भी सुन लीजिए...आप लोग जानते ही होंगे की डॉ. अंकित शाह जी जियोपॉलिटिक्स के विशेषज्ञ हैं... और इनका प्रेडिक्शन 99.99% सही हुआ है...डी डॉलेराइजेशन से... विश्व युद्ध से... चीन शी जिनपिंग से... सोना चांदी तक लेकर सब कुछ... इनके पास अपने सोर्स हैं...👉यूजीसी एक्ट खत्म होगा...
👉UGC एक्ट बनाने वाली UGC संस्था ही खत्म हो जाएगी। एक बडे सुधार के रूप में सभी विश्वविद्यालयों और शिक्षा संस्थानों को विनियमित करने वाली तीन निकायों का विलय हो जाएगा। जिसमें एक खुद UGC भी होगी...शंकराचार्य और UGC के बहाने से जो लोग आजकल मोदी और योगी जी का विरोध करने पर उतरे हैं ये लोग सिर्फ मौका परस्त लोग हैंजिनको UGC की रत्ती भर भी जानकारी नहीं है.. वही लोग विरोध ऐसे करने पर उतरे हैं जैसे ये कल तक UGC की ऑक्सीजन से ही जिंदा थे।

