हिंदू त्योहारों का अपमान करने, दुर्गा पूजा और राम मंदिर को धमकी देने और हिंदू नरसंहार का आह्वान करने वाले वायरल वीडियो के लिए मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया गया है।पुणे से शूट किए गए इस वीडियो ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में आक्रोश पैदा कर दिया। अब गिरफ्तार। 👇Click to watch video
ये केवल 1 व्यक्ति की सोच है ऐसा नहीं है, ये एक कौमी मानसिकता है और ये मानसिकता अनगिनत बार हम अनेकों हिंदू त्यौंहारों पर देख चुके है लेकिन फिर भी आपको लगता है कि सब एक जैसे नहीं होते और आपको भाईचारा निभाना है तो निभाइए हमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन आपकी आने वाली पीढ़ियों को आप कैसा माहौल देंगे और क्या जवाब देंगे इसपर विचार जरूर कर लीजिएगा

