पाकिस्तान तो पर्दे का पर्दा है... असली पटकथा वैश्विक शक्ति संतुलन की है, और निर्देशक बने हैं –
#नरेंद्र दामोदरदास मोदी ।।।।
पिछले 10 वर्षों में मोदी ने एक-एक करके वैश्विक ताकतों की वो लताड़ लगाई है कि आज अमेरिका, चीन और यूरोप की लॉबीयों के पसीने छूट रहे हैं ....
#Pharma लॉबी? – Covid वैक्सीन के समय भारत ने उन्हें दिखा दिया कि सेवा और समर्पण की ताकत क्या होती है। पूरी दुनिया को मुफ़्त वैक्सीन देकर अरबों डॉलर की दवा मंडी को झटका दे दिया ।।
#पेट्रो लॉबी? – रूस से सस्ते तेल का सौदा कर ऐसा पटका कि OPEC देशों को मुनाफ़े के पेट में मरोड़ शुरू हो गई है ।।
#हथियार लॉबी? – सिर्फ़ 3 घंटे की सैन्य कार्रवाई में अमेरिका-नाटो-चीन को बता दिया कि अब Made in Bharat की गरज सुनो लो, बाज़ार का रास्ता यहीं से जाता है ।।
मोदी का मिशन शुरू से स्पष्ट था: भारत को विश्व का निर्णायक बनाना – न तो किसी के आगे झुकना, न किसी को झुकने देना ।।
#भारत के वैज्ञानिक, इनोवेटर्स, R&D संस्थान आज आत्मनिर्भर भारत को सिर्फ़ नारा नहीं, ज़मीनी हकीकत बना चुके हैं। टॉय से लेकर टैंक तक, भारत अब बाज़ार नहीं—ब्रांड बन चुका है ।।
#तेल की कीमतें? – गल्फ अब खुद कीमत तय नहीं कर सकता, भारत की "ना" सब पर भारी है ।।
#दवाओं का बाज़ार? – भारत विश्व का फार्मेसी हब बन चुका है, अमेरिका भी पीछे पीछे चल रहा है ।।
#हथियार? – भारतीय सेना के दम और स्वदेशी हथियारों की धमक अब NATO के कॉन्फ्रेंस रूम तक सुनाई दे रही है ।।
#तुर्की के ड्रोन धंधे की चूलें हिल चुकी हैं ।।
#ट्रम्प मोदी के दरवाज़े पर शांति प्रस्ताव लेकर खड़ा है ।।
#चीन अंदर ही अंदर खौल रहा है, पर बोल नहीं पा रहा ।।
और कुछ मूर्ख हैं इस देश में ,, जो अभी भी मोदी को " डरपोक", "कायर", "" कहने का दुस्साहस करते हैं .... !!!!
#तुम्हें शर्म आनी चाहिए .... !!!! 🤔🤔🤔🤔
जिस व्यक्ति ने बिना युद्ध के, सिर्फ़ रणनीति और नेतृत्व से अमेरिकी-चीन के व्यापार युद्ध को ताश के पत्तों की तरह उड़ाया हो – वो कोई सामान्य नेता नहीं ,, रणनीतिक योद्धा है .... ।।।।
यह तो सिर्फ़ ट्रेलर था, पार्टी तो अब शुरू हुई है .... ।।।।
🙏🙏🙏 🙏🙏🙏🙏

