Shimjitha Mustafa नामक इन्फ्लूएशर ने बस में रील बनाकर गलत तरीके से छूने का लगाया था आरोप; रील वायरल होने के बाद दीपक ने ले ली अपनी जान. मात्र 27 सेकेंड के अस्पष्ट वीडियो के आधार पर हुए इस साइबर ट्रायल की पूरी कहानी बता रहे हैं
यहाँ अपराधी केवल ये मुश्लिम महिला नहीं अपितु वो सभी जाहिल भी हैँ जिन्होंने video देखते हीं एक पुरुष को मात्र पुरुष होने के कारण अपराधी घोषित कर दिया. अब इन अपराधियों को कानून तो शायद हीं सजा दे पाए लेकिन ऊपर वाला इसी जन्म मेँ तुम्हें इसकी सजा जरूर देगा। वैसे दीपक ने भी आत्महत्या करके कोई पुण्य का काम नहीं किया... आत्महत्या किसी समस्या का समाधान ना कभी था, ना है और ना हो सकता है।

