झूठा नैरेटिव: करारी हार के बाद कांग्रेस ने यह अफवाह फैलाई कि RSS के लिए पार्किंग बनाने हेतु दिल्ली के झंडेवालान में 1,500 साल पुराना मंदिर तोड़ा जा रहा है। सच्चाई: MCD/DDA ने केवल ग्रीन बेल्ट क्षेत्र पर हुआ अवैध अतिक्रमण हटाया है, मंदिर या दरगाह को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
जो खानदान दशकों तक हिंदू आस्था को कुचलता रहा, वह आज वोट के लिए खुद को सनातन का ठेकेदार दिखा रहा है। लेकिन, देश का हिंदू जागरूक है; कांग्रेस के चाल, चरित्र और चेहरे को पहचानता है!

