दुर्भाग्यपूर्ण है के भारत में दुष्ट आक्रांताओं के चाहने वाले अब खुलकर बाबरी मस्जिद और बाबरी स्मारक का निर्माण तरह ऐलान कर रहे हैं... दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस बाबर और सभी मुगलों का नाम पूरी तरह मिटाया जाना चाहिए उनके नाम पर पुनः देश में निर्माण करने की देशविरोधी गतिविधियां खुलकर हो रही हैं और माननीय ऐसे लोगों को पुलिस प्रोटेक्शन दे रहे है। अगर बाबरी बनानी है तो उस पाकिस्तान में जाकर बनानी चाहिए जो मजहब के नाम पर विभाजित कर हिंदुओं से के लिया गया था...
अब बाबर या किसी भी दुष्ट हैवान मुगल आक्रांता का महिमंदनान बर्दाश्त नहीं होगा... ये हिंदुओं को भड़काने का प्रयास है जिसका परिणाम संभवतः भयावह हो सकता है और इसपर प्रशासन तरह सरकार को संज्ञान लेना चाहिए ... बाबरी मस्जिद और बाबरी स्मारक के नाम पर देश को दंगों को भीषण आड में झोंकने का विदेशी शक्तियों के दम पर देश में बैठे गद्दारों द्वारा षड्यंत्र रचा जा रहा है।

