न घंट बदले न दिन ना रात बल्कि तकनीक ने आसान कर दिया सारे काम फिर भी समय का अभाव बढ़ता जा रहा है.. क्यों? बहुत ही छोटा और जबरदस्त वीडियो ... देखिए और थोड़ा सा चिंतक कीजिए
जीवन में हमने समय के बरबादी बढ़ा दी है, जिसे अब कम करने की जरूरत है... हम उन इच्छाओं की पूर्ति में समय गंवा रहे हैं जो वास्तव में जरूरी नहीं है... हम सुख पाने की कामना से दुख इकट्ठा कर रहे है और अनमोल समय को व्यर्थ कर रहे है..

