सरकार ने बोल दिया है कि हर नया फोन में “संचार साथी” ऐप पहले से इं इंस्टॉल रहेगा। वामपंथी-खिसियानी गैंग तुरंत चिल्लाने लगी – “तानाशाही! प्राइवेसी गई! बिग ब्रदर वॉचिंग!” अरे चिल्लूभर पानी में डूब मरो यार! जिस फोन में तुम WhatsApp चला रहे हो, वो गूगल-फेसबुक वाले तुम्हारी अंडरवियर की साइज तक जानते हैं, तब तुम्हें प्राइवेसी याद नहीं आती?
अब जब अपनी सरकार एक ऐसा ऐप डाल रही है जिससे:
- चोरी का फोन 2 मिनट में ब्लॉक
- फेक कॉल-सिम की रिपोर्ट
- IMEI चेक करके नकली फोन पकड़ा जाए
- 10 लाख से ज्यादा लोग पहले ही अपने चोरी हुए फोन वापस पा चुके हैं …तब यही लिबरल-जिहादी गिरोह को सांप सूंघ जाता है!
अरे भाई, CCTV लगवाया तो बोले “सुरक्षा अच्छी है”, अब फोन में सुरक्षा ऐप डाला तो “निगरानी” हो गई?
ये वही लोग हैं जो कनाडा में जाकर ट्रूडो के जूते चाटते हैं, लेकिन भारत में मोदी जी का एक भी अच्छा काम देखें तो जलन से पेट में मरोड़ होने लगती है।
तुम्हारी प्राइवेसी तो गूगल-Zuckerberg ने पहले ही नीलाम कर दी थी, अब अपनी सरकार थोड़ी सी सिक्योरिटी ले रही है तो रोना मत शुरू करो।
बस चुपचाप ऐप इस्तेमाल करो, फोन चोरी होने पर रोने की बजाय ब्लॉक करो और देश को थोड़ा सेफ बनाओ।
जय हिंद। 🇮🇳 #SancharSaathi #ModiHaiToMumkinHai

