जीरो, अरुणाचल प्रदेश: स्थानीय नेता मिलो अम्बो ने स्थानीय लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से नई अवैध मस्जिद हटाने के लिए राजी किया। उन्होंने बताया कि अगर दान से निजी ज़मीन पर मस्जिद बनाई जाती है, तो बाद में यह वक्फ के अधीन आ सकती है और आदिवासी इलाकों के लिए खतरा बन सकती है।
अब आप विचार कीजिए कि यह अरुणाचल के हमारे भाई जितनी मेहनत करके इन्हें समझा रहे हैं क्या वह मानसिकता इनकी बातों को वाकई समझेगी और उनकी बातों को समझ कर सुधरेगी? इस वीडियो में यह हमारे अरुणाचल के भाई की बातें सुन रहे हैं यह भी इसलिए क्योंकि वह संख्या में संभव है काम है यदि उसे संख्या में थोड़े से और ज्यादा होते तो यह भाई इनके सामने इतनी देर बोलना पाते... इसलिए अरुणाचल के भाइयों से हम इतना ही कहेंगे कि समझाया उसे ही जाता है जो समझने की सोच रखता हो बाकी तो भैंस के आगे बीन बजाने वाली बात है
https://x.com/TheTreeni/status/1997536548305408034?t=MT2RbOQ4IIrLZAuWHyqN2w&s=09

