कांग्रेस की हिंदुओं के प्रति नफरत की जितनी गहराई आप खोजिए उतना ही नीचे धंसते जाओगे लेकिन नफरत की गहराई नाप नहीं पाओगे... अब कांग्रेस समेत समस्त इंडी गठबंधन के लगभग 100+ सांसद उन जज साहब के विरुद्ध महाभियोंग प्रस्ताव का रहे हैं जिन जज साहब ने हिंदुओं को सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए कार्तिगई दीपम का सदियों पुराना दीप जलाने की अनुमति दी...
तमिलनाडु के दरगाह के पास एक खंभे पर दिए जलाने का आदेश देने वाले मद्रास हाई कोर्ट के जज के खिलाफ विपक्ष के 120 सांसदों ने महाभियोग का प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौंपा है.... ऐसा करके इंडी गठबंधन ने क्या मुस्लिम प्रेम और हिंदुओं के प्रति नफरत का प्रदर्शन नहीं किया? क्या ऐसे लोगों को एक सच्चा सनातनी सपोर्ट और अपना अनमोल वोट दे सकता है?
विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मंगलवार को मद्रास हाई कोर्ट के जज जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की मांग की है. लोकसभा अध्यक्ष को ओम बिड़ला को सौंपे गए प्रस्ताव पर 120 सांसदों के हस्ताक्षर हैं. इस नोटिस पर हस्ताक्षर करने वालों में डीएमके, सपा, कांग्रेस नेताओं के सांसदों के दस्तखत हैं. नौ दिसंबर 2025 को जारी इस नोटिस में कहा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 217 और 124 के तहत जस्टिस स्वामीनाथन को हटाने का प्रस्ताव लाया गया है.
कौन कौन से सांसद ने किया है प्रस्ताव पर दस्तखत
लोकसभा अध्यक्ष को यह नोटिस डीएमके सांसद कनीमोई, लोकसभा में डीएमके के नेता टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सौंपा. इस प्रस्ताव पर 120 सांसदों के हस्ताक्षर हैं. इनमें डीएमके के टीआर बालू, ए राजा, कनीमोझी, दयानिधि मारन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और डिंपल यादव, कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा, गौरव गोगोई, मनिकम टैगोर, एनसीपी-शरद पवार की सुप्रिया सुले, शिवसेना (यूबीटी) के अरविंद सावंत, आईयूएमएल के ईटी मुहम्मद बसीर, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी, वीसीके के थोल तिरुमावलवन आदि के दस्तखत हैं.

