दिल्ली में जी ब्लास्ट हुआ वो वास्तव में एक बहुत ही भयावह साजिश का छोटा सा असर है...बाकी तो हमारी इंटेलीजेंस , हमारी सेना, हमारी सरकार ने रोक दिया। एक भयानक आतंकी घटना होते होते रह गई। लेकिन इसके पीछे की एक भयानक सच्चाई बहुत ही कम लोगों को पता है इसलिए ये वीडियो केवल देखना ही नहीं अपितु शेयर भी करना है
कांग्रेस ने 2014 में एक ऐसे खतरनाक तंत्र की भारत में नींव रखी जो भारत के लिए अत्यंत घातक होना था , वो तो हमारी इंटेलीजेंसी और मोदी सरकार की समझदारी रही की इस तंत्र को विफल कर दिया और देश को लगभग बचा लिया। दिल्ली का हमला इतना भयानक हो सकता था जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। ऐसी खतरनाक राजनीतिक पार्टी का समर्थन करना उसे वोट देना क्या राष्ट्रप्रेम है या राष्ट्रद्रोह.।। आप स्वयं विचार करें

