जब पुलिस पर ही हमला हो रहा हो, तो आपकी रक्षा कौन करेगा?उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में, कल पुलिस की एक टीम मुस्लिम समुदाय के भीतर चल रहे झगड़े को सुलझाने के लिए एक गाँव गई थी।लेकिन उनकी बात सुनने के बजाय, उन पर ईंट-पत्थरों से जानलेवा हमले हुए, जिससे पुलिस अधिकारी घायल हो गए।
बीएनएस की धाराओं के तहत 34 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।मुस्लिम समुदाय के पाँच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है; अन्य फरार हैं। लेकिन ये पुलिस अब भी कहां समझेगी, मार खाकर भी इन्हें के बचाव में लगी रहेगी .. ऐसा कई बार देखा जा चुका ही।
https://x.com/TheTreeni/status/1986446376595824928?t=5rbUcEQjRdvsBTMjWzMpVQ&s=08

