चमचों का भी जवाब नहीं...कभी कहते हैं उनके इंस्टा/यू ट्यूब पे ज्यादा व्यूज आ रहे हैं इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री बना दो, कभी कहते हैं कि राहुल गांधी दिसंबर जनवरी में भी T shirt में घूमता है उसे ठंड नहीं लगती इसलिए उसे प्रधानमंत्री बना दो। खैर इस तस्वीर को देख के साफ हो गया कि ठंड सबको लगती है
खैर राहुल बाबा और उनके चमचे जो अब तक भारत की अर्थव्यवस्था को डेड बता रहे थे उन्होंने मान लिया कि मोदी राज में भारत तरक्की कर रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था डेड नहीं है। भारत के उद्योगपति भारत के लिए गर्व का विषय हैं कोसने के नहीं।