2 मिनट समय निकालकर #Thread अंत तक अवश्य पढ़े।🧵👇
🔏 लेखक : पंकज सनातनी
भारत में मैसेजिंग ऐप्स का बाजार हमेशा से ही गर्म रहा है, लेकिन हाल ही के दिनों में एक नया नाम जोर-शोर से उभर रहा है – Arattai App। अगर आप भी WhatsApp पर रोजाना चैट करते हैं, कॉल्स लेते हैं और स्टोरीज शेयर करते हैं, तो शायद आपने सोशल मीडिया पर Arattai के बारे में सुना हो। यूजर्स इसे "WhatsApp किलर" कह रहे हैं, और वजह साफ है : प्राइवेसी, स्वदेशी होने का गर्व, और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स। लेकिन क्या वाकई Arattai WhatsApp को टक्कर दे पाएगा ? आइए, इसकी पूरी कहानी जानते हैं।
*🗨️ Arattai App क्या है…?*
Arattai एक भारतीय मैसेजिंग ऐप है, जिसे Zoho Corporation ने बनाया है। Zoho नाम आप ने सुना होगा – ये वो कंपनी है जो CRM और बिजनेस टूल्स के लिए मशहूर है। Arattai का नाम तमिल भाषा से आया है, जहां इसका मतलब है "कैजुअल चैट" या "बातचीत"। ये ऐप जनवरी 2021 में लॉन्च हुआ था, लेकिन सितंबर 2025 में ये अचानक सुर्खियों में आ गया।
*क्यों…?* क्योंकि दैनिक Signup में 100 गुना की बढ़ोतरी हुई – 3,000 से बढ़कर 3.5 लाख यूजर्स प्रतिदिन! Apple App Store पर ये "सोशल नेटवर्किंग" कैटेगरी में नंबर 1 पर पहुंच गया। सरकारी समर्थन ने भी आग में घी डाला – यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान और IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इसे "स्वदेशी" ऐप के रूप में प्रमोट किया।
Arattai को डिजाइन किया गया है भारतीय यूजर्स के लिए – कम स्पीड इंटरनेट, रीजनल भाषाएँ (जैसे; तमिल, तेलुगु) और लो-एंड फोन्स पर काम करने के लिए। ये क्रॉस-प्लेटफॉर्म है, यानी Android, iOS, Windows, और यहां तक कि Android TV पर चलता है।
आप स्वदेशी मैसेजिंग ऐप Arratai पर शिफ्ट होना चाहते हैं लेकिन आपके दोस्त और परिवार के सदस्य इस ऐप पर नहीं हैं, तो आप बहुत ही आसानी से न सिर्फ उन्हें Arattai ऐप पर बुला सकते हैं बल्कि उनके साथ हुईं WhatsApp चैट्स को भी Arratai ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं।
`Follow Us :`
_https://whatsapp.com/channel/0029Va9dBNq6WaKetQIhG52z_
*🗨️ WhatsApp से Arattai : क्यों स्विच कर रहे यूजर्स…?*
Arattai ऐप की लोकप्रियता हर दिन बढ़ती ही जा रही है। 21 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लोगों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान के बाद से लोगों ने रोजमर्रा में काम आने वाले ऐप्स के स्वदेशी वर्जन भी अपनाने शुरू कर दिए हैं। इसी का नतीजा है कि Arattai ऐप के रोजाना होने वाले डाउनलोड्स की संख्या 3000 से 350,000 पहुंच गई है। अब कंपनी भी अचानक बढ़े इस लोड को संभालने के लिए अपने सर्वस तैयार कर रही है।
*🗨️ WhatsApp चैट्स को Arattai ऐप पर ऐसे करें ट्रांसफर*
हालांकि बावजूद इसके कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें WhatsApp के स्वदेशी वर्जन पर शिफ्ट होने में समस्या हो रही है। दरअसल लोग अपने जानने वाले इस ऐप पर नहीं मिल रहे हैं और साथ ही उनके साथ की गईं चैट्स WhatsApp पर मौजूद हैं। ऐसे में चलिए आपको समझाते हैं कि आप किस तरह से अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को Arratai ऐप पर बुला सकते हैं। साथ ही किस तरह से अपनी WhatsApp चैट्स को Arattai ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं। यह दोनों ही काम बेहद आसान हैं, चलिए तरीका समझते हैं।
*🗨️ क्या है Arattai ऐप…?*
Arattai भी एक मैसेजिंग ऐप है, जिसे कि WhatsApp का भारतीय वर्जन समझा जा सकता है। स्वदेशी ऐप्स अपनाने के ट्रेंड की शुरुआत तब हुई जब प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ऑफिशियल काम-काज के लिए Zoho पर शिफ्ट होने की बात कही। बता दें कि Arattai ऐप भी Zoho कंपनी का ही ऐप है। चेन्नई बेस्ड Zoho के संस्थापक का नाम श्रीधर वेम्बु है। Arattai ऐप Zoho के उन तमाम ऐप्स में से एक है, जिन्हें इस भारतीय कंपनी से विकसित किया है। Zoho के Arattai के अलावा भी ऐसे कई टूल्स उपलब्ध हैं, जिन्हें कई बड़ी कंपनियां अपने काम-काज को चलाने के लिए इस्तेमाल करती हैं।
*🗨️ Arattai पर ऐसे बुलाएं दोस्त-यार*
अगर आप Arattai को इस्तेमाल करना चाहते हैं लेकिन अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य के ऐप पर न होने की वजह से चाह कर भी इसे WhatsApp की जगह नहीं दे पा रहे, तो बता दें कि इसके लिए आपको Arattai ऐप में अपने जानने वालों को इनवाइट करने का फीचर मिलता है।
सबसे पहले ऐप में अपने नंबर की मदद से लॉगिन कर लें। यह प्रोसेस ठीक वैसा ही है जैसे आप WhatsApp पर लॉगिन करते हैं। ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना नंबर दर्ज करके OTP के जरिए उसे वेरिफाई करें और ऐप में लॉगिन हो जाएं। पहली बार लॉगिन कर रहे हैं, तो आपको कुछ डिटेल्स जैसे कि नाम आदि भी दर्ज करना होगा।
इसके बाद ऐप में बाएं ओर दिए मेन्यू पर टैप करें और कॉन्टैक्ट्स पर टैप करें। अगर आपसे पूछा जाए, तो सभी कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस Arattai ऐप को दे दें। ऐसा करना इसलिए जरूरी है ताकि ऐप चेक कर पाए कि आपके कौन से कॉन्टैक्ट्स पहले से ही इस ऐप पर मौजूद हैं।
कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस देने के बाद आपके जो कॉन्टैक्ट्स पहले से ऐप पर मौजूद होंगे वह आपको दिखना शुरू हो जाएंगे। हालांकि अगर आप किसी को ऐप पर इनवाइट करना चाहें, तो कॉन्टैक्ट्स में ही सबसे ऊपर Invite Friend का ऑप्शन आपको मिल जाएगा। इस पर टैप करने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। पहला आप सर्च में अपने उस कॉन्टैक्ट का नाम सर्च करके उसे एक SMS के जरिए Arattai पर आने के लिए इनवाइट कर सकते हैं। इसमें आपके कॉन्टैक्ट को Arratai डाउनलोड करने का एक लिंक SMS के जरिए प्राप्त होगा।
या फिर आप Share Arattai पर टैप करके अपने कॉन्टैक्ट को किसी दूसरे ऐप के मदद से भी Arattai जॉइन करने के लिए बुला सकते हैं।
*🗨️ WhatsApp चैट्स ऐसे ट्रांसफर करें।*
अगर आपके कॉन्टैक्ट्स Arrattai ऐप पर आ जाएं, तो आप कुछ सिंपल स्टेप्स में उनके साथ हुई अपनी WhatsApp चैट्स को भी Arrattai ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp पर उस शख्स के साथ हुई चैट पर जाना होगा।
1. चैट पर जाने के बाद ऊपर दाईं ओर दिए तीन डॉट वाले मेन्यू पर टैप करके More पर टैप करना होगा।
2. इसके बाद Export Chats का ऑप्शन चुनना होगा।
3. इसके बाद आपको अलग-अलग ऐप्स में से उस ऐप को चुनने के लिए कहा जाएगा, जहां आप अपनी चैट्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं।
4. यहां Arattai ऐप को चुनें और Arattai ऐप में भी उस कॉन्टैक्ट को चुन लें जिसके साथ आप ने WhatsApp पर चैट की थी।
5. इसके बाद आपकी चैट्स ट्रांसफर होना शुरू हो जाएंगी और कुछ देर में आप उस शख्स के साथ WhatsApp पर की गईं सभी चैट्स को Arratai ऐप पर देख पाएंगे।
इसी तरह से आप जितनी चाहें उतनी पुरानी चैट्स को WhatsApp से Arratai ऐप पर ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे दोनों ऐप्स बेसिक फीचर्स में एक जैसे हैं – टेक्स्ट, वॉइस नोट्स, कॉल्स, ग्रुप चैट्स (Arattai में 1,000 मेंबर्स तक), स्टोरीज, डॉक्यूमेंट्स शेयरिंग। लेकिन Arattai कुछ जगहों पर आगे है।
WhatsApp आज करोड़ों भारतीयों के मोबाइल में इंस्टॉल है। लेकिन यह एक विदेशी कंपनी Meta (Facebook) का हिस्सा है। अक्सर इसकी प्राइवेसी पॉलिसी और डेटा सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहते हैं। और यही कारण है कि अब समय आ गया है कि हम इसके भारतीय विकल्पों की ओर भी देखें।
क्योंकि दोस्तों, डिजिटल दुनिया में विकल्प होना बहुत ज़रूरी है। अगर हम सच में आत्मनिर्भर भारत चाहते हैं, तो अब समय आ गया है कि हम विदेशी ऐप्स के बजाय अपने स्वदेशी ऐप्स को भी अपनाएँ। WhatsApp जितना आसान है, उतना ही सरल है Arattai… फर्क सिर्फ इतना है कि यह Made in India है। और शायद बहुत जल्द प्राइवेसी पॉलिसी और डेटा सुरक्षा को लेकर भारत सरकार बहुत जल्द WhatsApp को भारत में पूरी तरह से बैन भी लगा दे। क्योंकि आजकल अमेरिका और भारत के बीच तनाव की स्थिति चल रही है।
तो आइए, आज से एक कदम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाएँ और WhatsApp से Arattai की ओर चलें। अगर प्राइवेसी और "मेड इन इंडिया" आपके लिए प्राथमिकता है, तो WhatsApp का Boycott कर Arattai App अभी Download करें।
राष्ट्रहित सर्वोपरी ✊🚩