ये खबर काफी है हिंदुओं को अपने संगठित वोट की ताकत दिखने के लिए .. आजाद भारत में पहली बार अलीगढ़ "मुस्लिम यूनिवर्सिटी" में दीपावली मनाई जाएगी.. और ये इसलिए हो रहा है क्योंकि अब UP में बाबा है.. और बाबा है क्योंकि हिंदुओं ने एकजुट होकर बाबा जी को वोट दिया... वोट हिंदुओं ने बाबा जी को देकर कोई अहसान नहीं किया अपितु अपने वोट से अपना अपने बच्चों और धर्म का भविष्य सुरक्षित कर किया
यहां समझने वाली बात ये है कि भाईचारे की गोली फेंकने वाले केवल हिंदुओं को ज्ञान देते हैं उन्होंने कभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भाईचारा दिखाने के लिए वहां हिंदू त्योंहार मनाएं जाने को वकालत नहीं की... कोई बुद्धिजीवी इसपर नहीं बोला कि आखिर क्यों मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दीपावली नहीं मनाई जा रही? यही है भाई चारे की गंदी सच्चाई हिंदुओं
जिस अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कभी नहीं मनी दिवाली, वहाँ इस बार होगा जश्न: AMU प्रशासन ने हिंदू छात्रों को दी त्योहार मनाने की अनुमति ।
साभार