उत्तर प्रदेश के चंदौली में, छात्रों ने शिकायत की कि एक इंटर कॉलेज के शिक्षक गणेश और हनुमान जैसे हिंदू देवताओं के खिलाफ झूठी और अपमानजनक टिप्पणियाँ कर रहे हैं।इस धोखाधड़ी से आक्रोशित युवा शाखा और अभिभावकों ने प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की माँग की। एक वकील ने चेतावनी दी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आजकल शिक्षा में भी तगड़ा खेल हो रहा है , इसलिए जरूरी है कि सभी सनातनी सतर्क रहें और उनके बच्चे जिस स्कूल या कॉलेज आदि में जाते हैं वहां क्या हो रहा है कैसी शिक्षा दी का रही है इसपर नजर रखें, यदि आज ये सब इगनोर किया तो आने वाले समय में पछताए के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा,.. आप अपने बच्चों को बरबादी के जिम्मेदार खुद ही होंगे
साभार
https://x.com/AngrySaffron/status/1961667760099889661?t=J6MpJ8Y_76oXeC9orG9m_g&s=08