आज हिंदुस्थान का सर शर्म से झुक जाएगा और अपना भविष्य इस वीडियो के अंदर देख लेना वीडियो दिल्ली के फ़तेहपुर बेरी की है, जहाँ आज़म को पकड़ने गई पुलिस को लेटा लेटा कर मारा गया,महिला पुलिसकर्मी को भी ज़मीन पर लेटा कर मारा गया। पुलिस की गाड़ियों पर कश्मीर स्टाइल से पथराव हुआ और ये उन्मादी भीड़ आज़म को छुड़ा ले गई।
आज तक हिंदुओं ने कभी ऐसी हरकत नहीं की की किसी अपराधी को छुड़ाने के लिए प्रशासन के कार्य को बाधित किया हो.. और यदि कहीं कर दी होती तो बिकाऊ मीडिया तथा दलाल बुद्धिजीवी पूरे हिंदू समाज को अपराधों घोषित कर विधवा विलाप कर रहा होता लेकिन यहां अपराधी और उसे बचाने के लिए पुलिस को घसीट घसीट कर लातों से मारने वाले खास हैं जिस कारण सब चुप है और माननीय को तो ये वीडियो कभी दिखेगा ही नहीं...