इस समय पंजाब की क्या स्थिति है यह किसी से छुपी नहीं है लेकिन क्या आपको पता है इस स्थिति का कारण कोई और नहीं बल्कि पंजाब की जनता है जिन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता में बिठाया और अब इस आम आदमी पार्टी की जिद में पंजाब को डूबा दिया..यकीन नहीं होता तो देखिए वीडियो और सच को समझिए
यह कहते हुए अच्छा तो नहीं लगता लेकिन पंजाब की स्थिति ने यह क्लियर कर दिया की जैसी करनी वैसी भरनी कोई झूठी कहावत नहीं है... पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में बिठाया जिसका दुष्परिणाम आज दुनिया देख रही है। बात राजनीति की नहीं लेकिन गलत नेता चुनने से कितना भयानक दुष्परिणाम हो सकता है यह समझना जरूरी है...। आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है लेकिन जिन्होंने अपनों को खो दिया भगवंत मन की जिद के कारण क्या उन्हें वापस लौटया जा सकता है??