Big Big Expose 🚨 चुनाव आयोग का राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब चुनाव के 45 दिन बाद याचिका दर्ज न की जाए,,,,,,,,,,,औरफिर आप वोट चोरी जैसे शब्दों का उपयोग करके जनता को गुमराह करने का काम करते हो`यह भारत के संविधान का अपमान है`इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार 🔥🔥
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस CEC ज्ञानेश कुमार का बड़ा बयान “चुनाव आयोग के कंधे पर रखकर बंदूक चलाने की कोशिश हो रही है” “हमारे बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है” “वोट चोरी शब्द का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है” “हम अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे” “जनता को गुमराह करने की कोशिश हो रही है” “कुछ दिन पहले मतदाताओं की फोटो बिना अनुमति मीडिया को दी गईं” “क्या आयोग किसी मतदाता, मां, बहू-बेटी का CCTV वीडियो जारी करे?” “वोट वही डालते हैं जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं” – CEC