इस दुनिया में लोगों की सोच भी बड़ी अजीब है… एक ही व्यक्ति एक जानवर (बकरे) को खा जाता है और दूसरे (कुत्ते) को पाल रहा है… दोनों ही चार पैर वाले हैं… लेकिन एक स्वादि दूसरा बादी?एक पंछी (मुर्गी) को तड़का लगाके खा जाता है… दूसरे पंछी (कबूतर) को दाना डालता है।
गायों को डंडा मारके दुत्कारता है… और घर में खूंखार ‘अमेरिकन बुली’ रखा है…• हंडी मीट और चिकन बिरयानी का शौकीन भी डॉग लवर बनके भाषण झाड़ रहा है… । कभी गायों के लिए इतना रोना बिलखना नहीं देखा होगा इनका जो आज दिल्ली की सड़कों पर कुत्तों के लिए परेशान हो रहे है