महाराज ने मंच से खड़े होकर अनेकों ऐसी बातें लोगों के आम रखी जो बड़ी आसानी से समझी और परखी जा सकती है , हमे भले ही बातें कड़वी होने के कारण स्वीकार न कर सकें लेकिन विचार तो करना हो होगा इससे पहले कि दुष्परिणाम भयावह हों जाएं
साधारण हिंदू से लेकर साधु संतों गुरुओं तक की कमियां इस वीडियो में इस व्यक्ति ने समाज के समक्ष रखी है मत देखिए कि यह कौन है बल्कि उनकी बातों को समझिए.. बदलाव आना जरूरी है