शर्मनाक: फिर महाराष्ट्र में एक गरीब ऑटो ड्राइवर को (MNS) राज ठाकरे के गुंडों ने पीटा!!🔯महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) कार्यकर्ताओं ने ऑटो ड्राइवर को पीटा: फिर मराठी में माफी मंगवाई। क्या ये हो सकते है किसी भाषा के संस्कार जिसमें जबरन किसी से वो भाषा बुलवाई जाए...? ये कट्टरता नहीं जेहादियों जैसी?
महाराष्ट्र के पालघर में शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर दी . दरअसल, ऑटो ड्राइवर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह चिल्लाते हुए कह रहा है कि हिंदी और भोजपुरी में बोलूंगा, क्या करोगे। मैं मराठी नहीं बोलता इसमें ड्राइवर हाथ जोड़कर कहता है कि गलती हो गई, अब मराठी में बोलूंगा। इस दौरान उसे कई थप्पड़ मारे जाते हैं।