कांवड़ यात्रा चल रही है, धर्म को समर्पित सरकार इस कांवड़ यात्रा को सुगम और सफल बनाने के लिए कार्यरत है... जागरूक हिंदू भी इस कांवड़ यात्रा की प्रशंसा और समर्थन कर रहा है लेकिन कुछ (बहुत थोड़े से) ऐसे कांवड़िए भी हैं जिनकी हरकतों के कारण सभी की मेहनत, परिश्रम , तपस्या बदनाम हो रही है.. विधर्मी को कांवड़ यात्रा पर उंगली उठाने का अवसर मिल रहा है... अब उन कुछ थोड़े से कांवड़ियों को समझना होगा... कांवड़ यात्रा को बदनाम होने से बचाना होगा....सुनिए कुछ कांवड़ियों की गलत हरकतों से पीड़ित दुखी मन से गंगा सभा के सचिव उज्जवल पंडित जी ने क्या कहा.... गंभीरता से सुनिए समझिए और शेयर कीजिए
जिस तरह एक बड़े पात्र साफ पानी में थोड़ी सी गंदगी पड़ जाने से पूरा पानी गंदा हो जाता है, उसी प्रकार एक महान कांवड़ यात्रा में कुछ बेवकूफ लोगों के कारण प्रश्नचिन्ह लग जाता है... सड़कों पर हुड़दंग मचाना, अभद्र व्यवहार करना, नशा करना , गंगा में गंदगी करना ये सब किसी भोले के भक्त के काम हो ही नहीं सकते... फिर कांवड़िए ये सब कैसे कर सकते हैं... यदि ऐसा कोई कर रहा है तो उसे कठोरता से रोकना होगा... ये जरूरी है हमारे धर्म के लिए हमारी महान कांवड़ यात्रा की पवित्रता बनाए रखने के लिए
#kawadyatra
#kawadyatra2025
#uttarakhand
#cityscooputtarakhand