सब बढ़िया चल रहा था ...बड़े अमीर आदमी ने 2.5 करोड़ बेटी की ट्रेनिंग पर खर्च किए। बेटी की एकेडमी खुलवा दी, उसका कैरियर सेट कर दिया ...फिर अचानक से #लक्ष्य_केंद्रित_कौम के नेटवर्क की लड़की पर नजर पड़ गई और उन्होंने अपना एक मोम्बीज काम पर लगा दिया ।
अब सब बर्बाद है । बेटी खत्म, एकेडमी खत्म, पिता जेल में और माता जी तकलीफ में । इनामुल मजे में था, मजे में है और मजे में रहेगा । उसका नेटवर्क अब उसे अगली राधिका ढूंढ कर देगा और ये काम पर लग जाएगा । हिंदुओं! ये केवल एक घटना नहीं बल्कि ऐसी अनगिनत कहानियां है जो हिंदुओं की अजगरुकता और सेक्युलरिज्म से तैयार होती है... अपनी बेटियों को पढ़ाओ, लिखाओ लेकिन थोड़ा धर्म ज्ञान और संस्कार भी देने की हिम्मत दिखाओ...
😢😢😢😢
शर्मनाक