बिहार में जारी मतदाता सत्यापन अभियान में बड़ा खुलासा... बड़ी संख्या में विदेशी नागरिकों के पास मिले आधार, राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज... नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों की पहचान...
ये तो केवल बिहार को डरावनी सच्चाई है..सोचिए देश भर में क्या हो रहा होगा और खासकर पश्चिम बंगाल में... सरकार को अब सख्ती से इस मामले में कार्य करना चाहिए और यदि किसी प्रकार का अड़ंगा कोई कोर्ट भी लगाए तो साम दाम दंड भेद नीति से राष्ट्र के हित में उपाय निकलना चाहिए।