आज सोशल मीडिया पर जहां देखो क्लिप कटुओं की बाढ़ आई हुई है जिसे देखो किसी को बदनाम करने के लिए छोटी सी क्लिप कट करके अपने मां के हिसाब से उसे वीडियो को फैलाते हैं... और कुछ महान लोग इन स्लिप कटवाओं की कटी हुई क्लिप के झांसे में आकर अपना धैर्य खो बैठते हैं...यह पूरा वीडियो सबको देखना चाहिए और सोचना चाहिए कि आखिर प्रेमानंद जी ने गलत क्या कहा जो वर्तमान में समाज में दिख रहा है जो हो रहा है वही बातें समाज को समझने का प्रयास किया लेकिन यहां लोगों ने महाराज के भावार्थ को नहीं समझा बल्कि एक छोटी सी क्लिप कट करके उन्हें अपमानित और उन्हें बदनाम करने का जघन्य अपराध किया ऐसे महाद्वीप लोगों को संभावित नरक में भी जगह नहीं मिलेगी
अगर है हिम्मत बाबा जी की इन बातों को कट करने की, तो देखो स्कूलों और कॉलेज में चल क्या रहा है, आज लड़कियां और लड़के कर क्या रहे हैं? हर किसी को गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड चाहिए अनेकों लड़कियों के बैग में तो आपको गर्भ निरोधक गोलियां तक मिल जाएगी चेक करने जाओगे तो लड़के लड़कियों के पास कंडोम भी मिल जाएंगे... हम बाबा जी की बातों से पूरी तरह सहमत हैं और जो क्लिप कटवे विरोध कर रहे हैं वह पहले अपने बच्चों को संभाले उनकी जिम्मेदारी उठाएं ताकि समाज गंदा न होने पाए... सत्य को स्वीकार करना सीखे समाज तभी सुधार संभव है..बाकी बिगड़ तो दिन ब दिन रहा ही है