आगरा से गायब हुईं दो सगी बहनें 4 महीने बाद 1300 Km दूर कोलकाता से बरामद हुईं। साथ ही, यूपी को हिला देने वाले धर्मांतरण की नई कहानी के पन्ने भी खुल गए।इसके तार दुनिया के 5 देशों से जुड़े। जोकि भारत में इस्लाम को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग कर रहे। आगरा पुलिस ने भारत के 6 राज्यों में रेड डालकर 10 लोगों को पकड़ा। मास्टर माइंड अभी पुलिस की पहुंच से दूर है।
जेहाद तंत्र पूरी तरह एक्टिवेटेड है... क्या ऐसे में हिंदुओं को समझदारी दिखाते हुए इस जेहाद तंत्र के विरुद्ध एकजुट होकर खड़ा नहीं होना चाहिए? यदि हिंदू अब भी सतर्क ना हुए और इस जेहादी मानसिकता के विरुद्ध में एकजुट नहीं हुए तो भयानक दुष्परिणाम होंगे..