अर्चना तिवारी ने भारत में पाकिस्तानी सेना की पीआर विंग की सूची पढ़ी… ये वीडियो आवश्यक है जी हैं हर एक राष्ट्रप्रेमी के लिए अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि जब तक ये सच्चाई है समझ नहीं। आयेगी तब तक देश की वास्तविक स्थिति को हम कभी समझ ही नहीं पाएंगे और अज्ञानीयों की भांति हर बार बस बिलबिलाते रहेंगे
जिस देश के भीतर ही इतने शत्रु बैठे हो उसे देश को बाहरी शत्रुओं की आवश्यकता ही क्या है... जब तक देश की राष्ट्रवादी जनता पूरी तरह जागरूक नहीं हो जाती देश के भीतर बैठे शत्रुओं को पहचान कर उन्हें ठिकाने लगाने के लायक नहीं हो जाती तब तक कोई भी युद्ध देश के लिए घातक हो सकता है
साभार : राजधर्म